नागौर.कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहरों और कस्बों में पिछले कुछ दिनों से लॉक डाउन है. स्थानीय निकायों की तरफ से शहर और कस्बों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके. अब जिले के गांवों में भी ग्राम पंचायतों की ओर से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.
साथ ही गांवों में जनप्रतिनिधि और कर्मचारी लोगों को लॉक डाउन का पालन करने, घरों में ही रहने के लिए भी जागरुक कर रहे हैं. खींवसर पंचायत समिति के भुंडेल गांव में गुरुवार को कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए दवा का छिड़काव किया गया. सरपंच धर्मेंद्र गौड़ ने बताया कि भुंडेल गांव में दवा का छिड़काव किया गया. ग्राम पंचायत के बाकी गांवों में भी दवा का छिड़काव किया गया जाएगा.