नागौर. जिले में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों का लगातार आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बुधवार को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन से 839 श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन नागौर पहुंची, लेकिन इसी बीच 150 से ज्यादा प्रवासी बेसरोली स्टेशन पर ट्रेन की क्रॉसिंग के दौरान ही उतरकर भागने लगे.
जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने इसकी सूचना स्थानीय थाना गच्छीपुरा को दी. गच्छीपुरा थाना पुलिस ने सभी प्रवासियों को से जानकारी जुटाई. मकराना उपखंड प्रशासन को खबर मिलने के बाद सभी प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन करवाया गया. वहीं, नागौर रेलवे स्टेशन पर स्पेशल श्रमिक ट्रेन पहुंचने पर भारी जाब्ते के बीच 839 प्रवासियों की थर्मल स्कैनिंग की गई.