राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: विद्यार्थियों के आधार पंजीयन के लिए आयोजित होंगे विशेष कैंप

जिले में स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित हुई. नागौर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाए जाए और विद्यार्थियों के आधार डाटा शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट करें.

Aadhaar registration of students in nagaur , nagaur latest hindi news
विद्यार्थियों के आधार पंजीयन के लिए आयोजित होंगे विशेष कैंप

By

Published : Mar 10, 2021, 7:06 PM IST

नागौर.जिले में स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित हुई. नागौर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाए जाए और विद्यार्थियों के आधार डाटा शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट करें. जिला कलेक्टर ने आधार से वंचित विद्यार्थियों के आधार पंजीयन हेतु विशेष केम्प लगवाने के निर्देश शिक्षा विभाग तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को दिए.

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे गुणात्मक सुधार एवं विद्यालयों के भौतिक सुविधाएं विकसित करने हेतु शिक्षक, अभिभावक, आमजन एवं अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें. अभियान उजास की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में विद्युतीकरण से अब वंचित रही स्कूलों में भी कनेक्शन जारी करवाने के लिए आगामी कार्रवाई जल्द की जाए. उन्होंने राजकीय विद्यालयों में स्थापित आईसीटी लैब में गुणात्मक सुधार, सीडब्लयूएसएन विद्यार्थियो संबंधी कल्याणकारी योजनाओं, नकारा सामान निस्तारण की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़ें:सदन में बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा और अशोक लाहोटी ने उठाए यह मुद्दे

अभियान ज्ञानधरा की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए कि ज्ञानधरा अभियान के तहत चिन्हित भूमि विहिन सरकारी स्कूलों को भूमि उपलब्ध करवाई जाए. इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व दानदाताओं का भी सहयोग लिया जाए. उन्होंने जिले की समस्त राजकीय विद्यालयो में पुस्तकालय स्थापित किया जाए और विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु प्रेरणास्पद पुस्तके उपलब्ध करवाने के निर्देश शिक्षा अधिकारियों को दिए. उन्होंने प्रत्येक राजकीय विद्यालय में इंसीनरेटर स्थापित करने, शौचालय सुविधाएं विकसित करने, खेल-मैदान तथा विद्यालय चारदिवारी निर्माण के लिए स्थानीय भामाशाह तथा आमजन से आर्थिक सहयोग लेने के निर्देश दिए. साथ ही डाॅ. सोनी ने राजकीय विद्यालयो के परिसर तथा खेल मैदानो मे वृक्षारोपण करने निर्देश दिए.

अभियान ज्ञान कोष की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि ज्ञानकोष अभियान के तहत जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी के चयनित 500 प्रश्नोतर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संपतराम ने शिक्षा विभाग की विभिन्न गतिविधियों, फ्लेगशिप योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details