नागौर. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी बुधवार को नागौर के जसराना गांव पहुंचे. जहां परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया की माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की और परिजनों को सांत्वना दी. वहीं, कुचामन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने डॉ. जोशी और लालचंद कटारिया का स्वागत किया.
यहां मीडिया से बातचीत में डॉ. जोशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को कमजोर करने का काम कांग्रेस के शासन में हुआ था. वहां 17 रियासत की जगह मुख्यमंत्री किसने बनवाया. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 356 लागू होगी, यह निर्णय किसका था. अब केंद्र सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के लिए संसदीय लोकतंत्र की अपेक्षाओं को पूरा नहीं किया है. इसे पूरा किया जाना चाहिए था.