नागौर.जिले में बुधवार को एक रिश्तों को अपाहिज करने वाली घटना सामने आई. जहां बेटे ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी. बेटे ने जमीनी विवाद के चलते बेटे ने यह भयानक कदम उठाया. अपने बुजुर्ग मां-बाप की हत्या करने के बाद हत्यारा बेटा हड़मान मौके से फरार हो गया और अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही हत्यारे बेटे की मौत हो गई.
सूचना मिलते ही नागौर SP विकास पाठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार, डीएसपी मुकुल शर्मा, सदर थाना अधिकारी नंदकिशोर वर्मा मय आर एस सी जाब्ता मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं पुलिस ने सड़क हादसे में मारे गए हत्यारे बेटे का भी शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
डीएसपी मुकुल शर्मा ने बताया कि पुत्र हड़मान और पिता रुघाराम के बीच पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा था. पुत्र हड़मान अपने पिता की पैतृक जमीन को बेचना चाह रहा था और उसने ब्याज पर कई लोगों से पैसे उधार ले रखे थे. उसने पहले 10 बीघा जमीन और बाद में 20 बिघा जमीन को बेच दिया. जिसके बाद वह अपने पिता रुघाराम की खेती की जमीन को बी बेचना चाह रहा था, इसलिए काफी दिनों से विवाद चल रहा था.