राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः रास्ता खोलो अभियान में 37 प्रकरणों का निस्तारण - बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान

नागौर में शुक्रवार को रास्ता खोलो अभियान के तहत 37 जगहों पर रास्ते संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया गया. जहां इस अभियान के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को भी बढ़ावा देने पर काम किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं.

rasta kholo campaign in Nagaur, रास्ता खोलो अभियान में रास्ते संबंधी समस्या सामाधान
रास्ता खोलो अभियान में रास्ते संबंधी समस्या सामाधान

By

Published : Mar 12, 2021, 10:14 PM IST

नागौर. किसानों के कल्याण से जुड़े कार्य में राज्य सरकार की परिकल्पना को धरातलीय स्तर पर साकार करने के लिए नागौर में राजस्व जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में अभियान के रूप में काम कर रही है. दिलचस्प बात तो यह है, रास्ता खोल अभियान के तहत कई जगहों पर खेतों के रास्ते खुलने के साथ-साथ गावों के बीच की दूरियां भी कम हो गई है.

रास्ता खोलो अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में 37 जगहों पर रास्ते संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जिले की नागौर तहसील में 03, मूण्डवा में 03, जायल 4, खींवसर 02, डेगाना 05, खींवसर में 02, लाडनूं में 05, नावां 03, मकराना में 09 और रियांबड़ी ब्लॉक में रास्ते संबंधी 01 प्रकरण का निस्तारण किया गया. रास्ता खोलो अभियान के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को भी बढ़ावा देने पर काम किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं.

पढ़ें-मृत्यु भोज की शिकायत करना पड़ा भारी, पंचों ने 2 परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद...मामला दर्ज

अभियान के तहत खुलवाए गए रास्तों पर बिटिया गौरव पट्टिकाएं लगाई गई हैं. वहां हर साल गांव में अच्छा कार्य करने वाली और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी बेटियों के नाम बदलकर लिखे जाएंगे, ताकि हर बेटी गौरवान्वित महसूस कर सके और प्रेरणा ले. इस साल की मेधावी बेटियों के नाम इन बिटिया गौरव पट्टिकाओं पर लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details