नागौर. किसानों के कल्याण से जुड़े कार्य में राज्य सरकार की परिकल्पना को धरातलीय स्तर पर साकार करने के लिए नागौर में राजस्व जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में अभियान के रूप में काम कर रही है. दिलचस्प बात तो यह है, रास्ता खोल अभियान के तहत कई जगहों पर खेतों के रास्ते खुलने के साथ-साथ गावों के बीच की दूरियां भी कम हो गई है.
रास्ता खोलो अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में 37 जगहों पर रास्ते संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जिले की नागौर तहसील में 03, मूण्डवा में 03, जायल 4, खींवसर 02, डेगाना 05, खींवसर में 02, लाडनूं में 05, नावां 03, मकराना में 09 और रियांबड़ी ब्लॉक में रास्ते संबंधी 01 प्रकरण का निस्तारण किया गया. रास्ता खोलो अभियान के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को भी बढ़ावा देने पर काम किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं.