नागौर.जिले के कुचामन सिटी के लोगों के लिए एक बुरी खबर है. अपने गीत, संगीत और मीम्स के जरिए आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करने वाले कोरोना वॉरियर युवा गायक हर्षित दाधीच का सड़क हादसे में निधन हो गया है.
हर्षित के असामयिक निधन की खबर से कुचामन ही नहीं पूरे नागौर जिले के संगीत प्रेमियों में भी शोक की लहर छा गई है. बुधवार की रात कुचामन के बूड़सू रोड पर हर्षित अपने मित्र के साथ आ रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में हर्षित के सर और गर्दन पर गहरी चोट लगी जिससे मौके पर वो अचेत हो गए. वहीं उनका मित्र घायल हो गया.
जिसके बाद घटनास्थल से गुजर रहे कुचामन निवासी इमदाद खान और अब्दुल्लाह भाटी ने उनको सरकारी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने हर्षित को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके मित्र को इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया. हर्षित के निधन की खबर शहर में आग की तरह फैल गई और लोग भारी तादाद में अस्पताल में जमा हो गए.
गौरतलब है कि कुचामन के भारतीय संगीत सदन में शिक्षित युवा कलाकार हर्षित दाधीच युवावस्था में ही गायन के क्षेत्र में अपनी उच्च संभावना दिखा दी थी. बीते तीन साल में उसके गायन के अनेक एलबम, वीडियो और रिकार्डिंग सामने आए और सबको श्रोताओं ने पसन्द किया. इसके बाद हर्षित ने संगीत प्रेमियों के दिल में जगह बना ली.
पढ़ें-छोटी देवी हत्याकांड: 4 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली, न्याय के लिए नागौर से जयपुर तक पैदल मार्च
हर्षित यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपनी गायकी के जलवे दिल्ली, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, विजयवाड़ा, भोपाल, इंदौर, रतलाम, नागदा और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में भी बिखेरे और ख्याति प्राप्त की. मार्च में कोरोना वायरस के फैलने के बाद से ही हर्षित ने आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक करने का अभियान शुरू किया.
कोरोना वॉरियर के रूप में सामने आए हर्षित ने गीत संगीत के जरिए आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक करने के लिए हर्षित ने वीडियो जारी किए. खास तौर से एक गाना भी बनाया और कई मीम्स भी लोगों को जागरूक करने के लिए हर्षित ने बनाएं. हर्षित के निधन पर इलाके में लोगों को यकीन नहीं हो रहा है और क्षेत्र में शोक की लहर है.