नागौर.मंगलवार देर रात 11 लाख 36 हजार रुपए और 21 बोतल शराब के साथ पकड़े गए एसआई केसर सिंह को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था. बुधवार की शाम को उसे जायल में न्यायिक अधिकारी के आवास पर पेश किया गया, जहां से एसआई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एनडीपीएस के एक मामले में माणकपुर के पूर्व सरपंच मुन्नाराम से 4.50 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में हाल ही में एसआई केसर सिंह को एपीओ किया गया था. भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते जयपुर विजिलेंस की टीम भी उससे पूछताछ कर चुकी है. दरअसल, मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर एसीबी की टीम ने केसर सिंह को नागौर से अजमेर जाते समय टोल नाके पर रुकवाकर गाड़ी की तलाशी ली.
इसी दौरान उसकी गाड़ी से 11.36 लाख रुपए नकद और 3 कार्टून में 21 बोतल महंगी विदेशी शराब बरामद की गई. पूछताछ में वह एसीबी की टीम को इस राशि के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिस पर थांवला थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर केसर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.