राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: 11 लाख रुपए के साथ पकड़े गए SI नरूका को न्यायिक हिरासत में भेजा - थांवला थाना पुलिस

नागौर के खींवसर थानाधिकारी रहे एसआई केसर सिंह नरूका को थांवला थाना पुलिस ने बुधवार को जायल में न्यायिक अधिकारी के आवास पर पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अब संभावना जताई जा रही है कि आगामी दिनों में एसीबी एसआई केसर सिंह से नकदी बरामदगी से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी.

nagore news, नागौर समाचार
SI को न्यायिक हिरासत में भेजा

By

Published : Aug 12, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 9:40 PM IST

नागौर.मंगलवार देर रात 11 लाख 36 हजार रुपए और 21 बोतल शराब के साथ पकड़े गए एसआई केसर सिंह को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था. बुधवार की शाम को उसे जायल में न्यायिक अधिकारी के आवास पर पेश किया गया, जहां से एसआई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

SI को न्यायिक हिरासत में भेजा

एनडीपीएस के एक मामले में माणकपुर के पूर्व सरपंच मुन्नाराम से 4.50 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में हाल ही में एसआई केसर सिंह को एपीओ किया गया था. भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते जयपुर विजिलेंस की टीम भी उससे पूछताछ कर चुकी है. दरअसल, मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर एसीबी की टीम ने केसर सिंह को नागौर से अजमेर जाते समय टोल नाके पर रुकवाकर गाड़ी की तलाशी ली.

इसी दौरान उसकी गाड़ी से 11.36 लाख रुपए नकद और 3 कार्टून में 21 बोतल महंगी विदेशी शराब बरामद की गई. पूछताछ में वह एसीबी की टीम को इस राशि के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिस पर थांवला थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर केसर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें-नागौर में ACB की बड़ी कार्रवाई, SI को 11.36 लाख रुपए सहित पकड़ा

हालांकि, उसकी गिरफ्तारी के बाद थांवला थाना पुलिस से लेकर पुलिस अधिकारी तक मीडिया को जानकारी देने से बचते रहे. इसके बाद बुधवार शाम को केसर सिंह को जायल में सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण जांगिड़ के आवास पर पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

वहीं, इस मामले के बाद एसपी श्वेता धनकड़ ने एसआई को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. इधर, अजमेर में एसीबी ने उसके मकान को भी सीज कर दिया है. फिलहाल, एसीबी की टीम अब छानबीन में जुट गई है. सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में एसीबी आगामी दिनों में केसर सिंह से पूछताछ कर सकती है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details