राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर : कम बारिश के कारण सेवा गांव में पानी की किल्लत, ग्रामीणों ने प्रशासन से की ये मांग

इस साल मानसून के दौरान नागौर में कम बारिश का असर अभी से दिखना शुरू हो गया है. कम बारिश के कारण तालाब में पानी की आवक नहीं होने से ग्रामीण पेयजल की संकट झेल रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को सेवा गांव के ग्रामीणों ने डीडवाना एसडीएम से मिलकर अपनी परेशानी बताई और पेयजल संकट का समाधान करवाने की मांग की है.

नागौर में पानी की किल्लत, Shortage of water due to less rain
ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 20, 2020, 5:33 PM IST

नागौर. मानसून के सीजन में इस साल जिले में कम बारिश हुई. इसका असर यह हुआ कि ग्रामीण इलाकों में पेयजल का परंपरागत स्रोत माने जाने वाले तालाबों में पानी की कम आवक हुई है. ऐसे में इस साल सर्दी आने से पहले ही कई ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी का संकट गहराने लगा है. जिले में डीडवाना इलाके के सेवा गांव में कमोबेश यही हालत हैं. ऐसे में मंगलवार को ग्रामीण एसडीएम से मिले और ज्ञापन दिया है.

सेवा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि आमतौर पर गर्मियों में पेयजल संकट होता है, लेकिन इस साल मानसून के सीजन में कम बारिश होने से गांव के तालाब में पानी की आवक बहुत कम हुई है. ऐसे में सर्दी शुरू होने से पहले ही गांव में पेयजल संकट गहराने लगा है.

एसडीएम को दिए ज्ञापन में ग्रामीण बताते हैं कि आमतौर पर गांव के तालाब के पानी से आसपास के गांवों के लोग भी अपनी प्यास बुझाते हैं, लेकिन इस साल कम बारिश हुई है. अब गांव के लोगों के साथ ही मवेशियों के लिए भी तालाब का पानी पर्याप्त नहीं पड़ रहा है. जहां उनके गांव का तालाब साल भर भरा रहता था. वहीं, इस बार सर्दियों से पहले ही तालाब का पानी सूखने लगे है.

पढ़ेंःबीकानेर: फिरौती की मांग को लेकर भाजपा नेता के भतीजे के घर पर फायरिंग

ऐसे में ग्रामीणों के साथ ही पशुधन के लिए भी पानी का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है. ग्रामीण बताते हैं कि यह तालाब ही पेयजल का प्रमुख स्रोत है. अभी उनका गांव इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जुड़ नहीं पाया है और अपनी प्यास बुझाने का दूसरा कोई विकल्प भी ग्रामीणों के पास नहीं है. एसडीएम को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग रखी है कि उनके गांव में पीने के पानी का समुचित प्रबंध करवाया जाए. जिससे गांव के लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details