नागौर. एक दिन पहले नागौर जिला प्रमुख चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद भी भाजपा उम्मीदवार भागीरथ राम ने लॉटरी के जरिए जीत दर्ज की थी. उप जिला प्रमुख के चुनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है, लेकिन कांग्रेस सदस्य द्वारा क्रॉस वोटिंग करने की बात एक बार फिर सामने आई है. उप जिला प्रमुख के चुनाव में भी कांग्रेस की प्रत्याशी नूर जहां को 17 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के निर्वाचित सदस्यों की संख्या 18 है. ऐसे में उप जिला प्रमुख चुनाव में भी कांग्रेस से जुडे निर्वाचित सदस्यों की और से फिर क्रॉस वोटिंग की बात सामने आई है.
दो चुनाव में क्रॉस वोटिंग होने की चर्चा, कांग्रेस संगठन के आलाकमान तक पहुंच गई है. कांग्रेस संगठन में अब इस प्रकरण की जांच और क्रॉस वोटिंग में स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों की भूमिका की जांच और उसके बाद कार्रवाई की मांग उठने लगी है. शुक्रवार को हुए नागौर जिला उप प्रमुख चुनाव में एक बार फिर से भाजपा ने बाजी मार ली है. भाजपा के प्रत्याशी शोभाराम ने 21 मत लेकर अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस की प्रत्याशी नूरजहां को 4 मतों से हरा दिया है.