नागौर. जिले में पंचायत चुनाव का पहला चरण पूरा हो गया है. परबतसर और डेगाना पंचायत समिति क्षेत्र की 77 ग्राम पंचायतों में चुनाव के बाद परिणाम जारी किया जा चुका है. अब जिला निर्वाचन विभाग ने 3 अक्टूबर को डीडवाना और मेड़ता पंचायत समिति क्षेत्र की 76 ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान की प्रक्रिया पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया है.
इसके तहत 11 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 25 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची जारी की है.
इसके अनुसार, मेड़ता पंचायत समिति क्षेत्र के डांगावास, गगराना, हरसोलाव, ढावा, कुरड़ाया और लिलिया गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में बने मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है. इसके अलावा 20 मतदान केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्र माना गया है.