नागौर. राजसमंद सांसद दीया कुमारी के सांसद कोष से मेड़ता सिटी राजकीय अस्पताल को दी गई क्रिटिकल एंबुलेंस के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रशासन की ओर से एंबुलेंस में कबाड़ का सामान डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद भाजपा शहर मंडल पदाधिकारी कैलाश जांगिड़ ने अस्पताल पहुंचकर नाराजगी जाहिर की. सांसद दीया कुमारी ने भी अस्पताल प्रशासन को फोन पर कड़ी लताड़ लगाई.
जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन के कार्मिकों द्वारा एंबुलेंस में अस्पताल की कुर्सियां, टेबल सहित अन्य कबाड़ का सामान डालकर उसे अस्पताल परिसर में ही बने धर्मशाला में शिफ्ट किया जा रहा था, जबकि एंबुलेंस कोरोना काल में अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए दी गई थी. कुर्सियां व अन्य सामान डालने से एंबुलेंस के अंदर लगे हुए उपकरण भी मामूली रूप से क्षति ग्रस्त हुए हैं.