राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: सामग्री आपूर्ति की टेंडर प्रक्रिया में बदलाव के विरोध में उतरे सरपंच

ग्राम पंचायतों में सामग्री आपूर्ति के लिए टेंडर की प्रक्रिया में सरकार बदलाव करने जा रही है. अब सरपंच इसके विरोध में उतर आए हैं. इसी को लेकर खींवसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने गुरुवार को एक बैठक की और टेंडर प्रक्रिया ग्राम पंचायत स्तर पर ही करवाने की मांग रखी.

nagaur news, rajasthan news, hindi news
टेंडर प्रक्रिया में बदलाव के विरोध में सरपंच

By

Published : Jul 9, 2020, 6:52 PM IST

नागौर. ग्राम पंचायतों में जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए की जाने वाली टेंडर प्रक्रिया में सरकार ने बदलाव करने की कवायद शुरू की है. अब पंचायत में समितिवार टेंडर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है. जबकि पहले ग्राम पंचायतवार टेंडर की प्रक्रिया होती थी. इस प्रक्रिया में बदलाव करने के विरोध में अब सरपंचों ने मोर्चा खोल दिया हैं.

टेंडर प्रक्रिया में बदलाव के विरोध में सरपंच

खींवसर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों की एक बैठक हुई. इसमें सभी सरपंचों ने टेंडर प्रक्रिया में बदलाव का विरोध किया और पुरानी प्रक्रिया से ही टेंडर करवाने की मांग रखी. सरपंचों का कहना है कि अभी ग्राम पंचायतों के स्तर पर ही टेंडर हो रहे हैं और जरूरी सामान तय समय में ग्राम पंचायतों को मिल रहा है. अब इसमें बदलाव कर पंचायत समिति स्तर पर टेंडर जारी करने की कवायद शुरू की गई है. जिससे ग्राम पंचायतों की जरूरत का सामान समय पर नहीं मिल पाएगा. ऐसे में सभी सरपंचों ने टेंडर प्रक्रिया में बदलाव का विरोध किया.

यह भी पढ़ें :दुग्ध उत्पादकों को हेलमेट वितरण कार्यक्रम का CM गहलोत ने किया शुभारंभ, कहा- सड़क दुर्घटना में होने वाली हर मौत करती है विचलित

इसके साथ सरपंचों ने खींवसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें चेतावनी दी गई कि यदि टेंडर प्रक्रिया ग्राम पंचायत स्तर के बजाए पंचायत समिति स्तर पर करवाई जाती है तो सभी सरपंच कार्य बहिष्कार कर विरोध दर्ज करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details