नागौर.कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर पूरा देश लॉकडाउन का सामना कर रहा है. लेकिन स्वच्छता सेनानी अपनी जान की परवाह किए बिना हर गली-मोहल्ले में जाकर नागौर को साफ-सुथरा रखने में अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं. ऐसे ही स्वच्छता सेनानियों का गुरुवार को नागौर के काली पोल मोहल्ले में सम्मान किया गया.
मोहल्लेवासियों ने महिला और पुरुष स्वच्छता सेनानियों को माला, चुनरी और साफा पहनाकर उनका सम्मान किया और आभार भी जताया. खास बात यह रही कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया और सभी स्वच्छता सेनानियों के हाथ सैनिटाइजर से धुलवाएं गए. इसके बाद महिला स्वच्छता सेनानियों को माला और चुनरी पहनाकर उनका आभार जताया गया. जबकि पुरुष स्वच्छता सेनानियों को माला और साफा पहनाकर उनका सम्मान किया गया और आभार जताया गया.