राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सहदेव मेघवाल हत्याकांड: पैसे को दोगुना करने की लालच में पत्थर मारकर की गई थी हत्या

नागौर शहर में सहदेव मेघवाल हत्याकांड (Sahadev Meghwal murder case) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कोतवाली थाना पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सहदेव मेघवाल हत्याकांड  Sahadev Meghwal murder case  नागौर में हत्या  बड़ली इलाके में हत्या  हत्या का खुलासा  नागौर एसपी अभिजीत सिंह  Nagaur SP Abhijit Singh  murder reveal  Murder in Badli area  murder in nagaur
सहदेव मेघवाल हत्याकांड मामले में दो लोग गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2021, 8:59 PM IST

नागौर.शहर के बड़ली इलाके में GSS के समीप मंगलवार रात को खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने के मामले में नागौर पुलिस को सफलता मिल चुकी है. नागौर एसपी अभिजीत सिंह ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया. हत्या की सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:नागौर में युवक के सिर पर वार कर हत्या

नागौर एसपी अभिजीत सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया, शंखवास के रहने वाले आरोपी जगानाथ जोगी ने मृतक सहदेव मेघवाल को पैसा दोगुना करने का लालच देकर उसको सुनसान जगह पर बुलाया. उसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. साथ ही साल 2017 में हुई कानाराम हत्याकांड के आरोप में सहदेव मेघवाल के साथ साल 2007 में लालाराम बलाया की इंदास गांव में हुई हत्या में बापोड़ के रहने वाले दकानाथ जोगी के साथ एक ही बैरक में जेल में रह चुके हैं.

सहदेव मेघवाल हत्याकांड का खुलासा...

मामले में जब पुलिस ने सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की और लोगों से पूछताछ की. तब पुलिस को इस पूरे मामले में कॉल डिटेल सहित अन्य बिंदुओं की जांच के दौरान सदर थाने के बापोड़ का दकानाथ जोगी और संखवास निवासी जगानाथ जोगी पर शक हुआ. पुलिस ने इन पर कड़ी निगरानी रखने के बाद हिरासत में लेकर सख्ती के साथ पूछताछ की, तब दोनों आरोपियों ने हत्या की इस पूरी वारदात को कबूल किया.

यह भी पढ़ें:नागौर: युवक की हत्या मामले में मोर्चरी के बाहर धरना, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

सहदेव मेघवाल की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपी दकानाथ ने पहले भी पत्थर मारकर लालाराम की हत्या की घटना कर चुका है, जिसमें आरोपी दकानाथ को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया था. जो वर्तमान में जमानत पर बाहर आया हुआ था. वहीं मृतक सहदेव मेघवाल भी जमानत पर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details