नागौर. धनतेरस और छोटी दिवाली के मौके पर शुक्रवार को जिलेभर के शहरों और कस्बों के बाजार में भीड़ उमड़ रही है. बाजारों में कई दुकानदार दुकान के आगे रखकर समान बेच रहे हैं. डीडवाना में ऐसे ही एक दुकानदार के द्वारा सामान दुकान के भीतर रखकर बेचने पर जब पुलिस ने कार्रवाई की तो हंगामा हो गया. दुकानदारों ने रास्ता भी जाम कर दिया. उच्चाधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
पढ़ें:भीलवाड़ा: त्यौहारी सीजन में काम करने वाले प्रवासियों पर कोरोना की मार...दाने-दाने को हो रहे मोहताज
बताया जा रहा है कि डीडवाना शहर के अधिकांश इलाकों में दुकानदार दुकान के आगे सामान रखकर बेच रहे थे. इसी दौरान थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ 7डी इलाके में पहुंचे और शिव मिष्ठान्न भंडार नाम की दुकान के मालिक को मिठाई दुकान के भीतर रखकर बेचने को कहा. कहासुनी के बाद थानाधिकारी ने नगर पालिका के कर्मचारियों को बुलाकर मिठाई पालिका की गाड़ी में रखवाना शुरू कर दिया. इस बात को लेकर हंगामा बढ़ गया.
पढ़ें:इटावा दौरे पर रहे संभागीय आयुक्त, नहरों के पानी को अंतिम छोर तक पहुंचाने के निर्देश
दुकानदार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी दुकान के बाहर रखी पूरी मिठाई सड़क पर बिखेर दी, जबकि पुलिस का कहना है कि दुकानदार ने खुद ही मिठाई सड़क पर बिखेरी है. वहीं, मामला बढ़ता देख डीडवाना वृत्ताधिकारी गणेशाराम मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत करवाया. उनका कहना है कि प्रारंभिक तौर पर दुकानदार द्वारा खुद ही मिठाई सड़क पर बिखेरने की बात सामने आई है. फिर भी जांच की जा रही है.