नागौर.मूंडवा स्थित अंबुजा सीमेंट के प्लांट में मंगलवार देर रात एक मजदूर की मौत हो गई. इसको लेकर अन्य मजदूर आक्रोशित हो गए. बुधवार की सुबह होते-होते मजदूरों की भीड़ उग्र हो गई और गुस्साए मजदूरों ने फैक्ट्री में खड़े वाहनों में आग लगा दी. इतना ही नहीं ऑफिस के एक हिस्से में जमकर तोड़फोड़ भी की. मूंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि पुलिस कुछ न कर सकी. पुलिस ने मजदूरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ.
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई. मृतक का नाम विजेन्द्र चौधरी बताया जा रहा है, जो बिहार का रहने वाला था. उसका शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया. जब अन्य मजदूरों को साथी की मौत की खबर लगी तो वह वहां पहुंच गए. प्रबंधन ने शव के पास मजदूरों को जाने नहीं दिया और इससे मजदूर आक्रोशित हो गए. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. हालात इस कदर बिगड़े की मजदूर पथराव पर उतर आए. मजदूरों ने फैक्ट्री में खड़े वाहनों और बिल्डिंग पर जमकर पत्थर बरसाए और आग लगा दी.