नागौर.जिले के मारोठ थाना इलाके में बीती रात चोरों ने श्यामगढ़ गांव में एक स्वर्णकार के घर सेंध लगाकर लाखों रुपए की नकदी और सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया.
श्यामगढ़ गांव में चोरों ने एक स्वर्णकार के घर पर लगाई सेंध... जानकारी के मुताबिक, बीती रात श्यामगढ़ निवासी छीतरमल स्वर्णकार के घर में बनाई हुई दुकान में चोर शातिराना अंदाज में पहुंचे. इसके बाद दुकान में रखी अलमारियों में से नगदी, सोना और चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए. बाद में स्वर्णकार छीतरमल और ग्रामीणों को इस बारे में जानकारी मिली, तो सुबह 3 बजे बाद मारोठ थाना पुलिस को सूचना की गई.
पढ़ें:काम दिलाने के नाम पर मजदूर महिला से परिचित ने ही किया Gang Rape
थाना प्रभारी दिलीप सहल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. स्वर्णकार छीतरमल के मुताबिक, तकरीबन 900 ग्राम सोना, 15 से 20 किलो चांदी और 7 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी चोरी हुए हैं. पुलिस को मौके पर 5 से 6 लोगों के फुटप्रिंट मिले हैं. वहीं, बोलेरो गाड़ी के पहियों के निशान भी मौके पर पाए गए हैं. जानकारी मिलने पर वृत्तअधिकारी मोटाराम बेनीवाल भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर थाना प्रभारी दिलीप सहल को दिशा निर्देश दिए. पुलिस ने नागौर से एफएसएल टीम को बुलाया है.