राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में ROB का निर्माण कार्य हो रहा धीरे, आमजन के लिए बन रहा परेशानी का सबब - PIL filed

नागौर के बीकानेर रेलवे फाटक और मानासर रेलवे फाटक पर बन रहे आरओबी का निर्माण की धीमी गति लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. जिसके चलते नागौर के टैम्पो यूनियन के अध्यक्ष ने जनहित याचिका दायर की. इस पर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान निर्माण करने वाले मेकर्स को दो सप्ताह में शपथ पत्र के साथ पेश होने आदेश दिए हैं.

ROB under construction in Nagaur, नागौर में ROB निर्माणधीन कार्य, नागौर न्यूज, nagaur latest news, जनहित याचिका दायर, शपथ पत्र के साथ पेश होने का आदेश,

By

Published : Nov 7, 2019, 2:25 PM IST

नागौर.जिले के बीकानेर रेलवे फाटक और मानासर रेलवे फाटक पर बन रहे आरओबी के निर्माण की गति काफी धीमी है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. बता दें कि इसी से परेशान होकर नागौर के टैम्पो यूनियन के अध्यक्ष रूप सिंह ने जनहित याचिका दायर की. इस पर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान निर्माण करने वाले मेकर्स नानक इंजीनियरिंग सर्विस और राष्ट्रीय राजमार्ग को दो सप्ताह में शपथ पत्र के साथ पेश होने आदेश दिए है.

नागौर में ROB निर्माणधीन में लेटलतीफी

बता दें कि आरओबी निर्माण कार्य काफी दिन पहले शुरू हो गया था, लेकिन आज तक इस रोड पर चलने के लिए न तो सर्विस लाइन बनाई गई है और न ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई दूसरा रास्ता निकाला गया है. एक कच्चा रास्ता है उस पर भी धूल ही उड़ती है. फाटक पर हालात ऐसे है कि ट्रेन के निकलने के बाद रेलवे का गेटमैन ही वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करता दिखाई देता है. 40 हजार के करीब लोग इस फाटक का उपयोग करते है. सर्विस लेन नहीं होने से परेशानी होती है. टैंपों और चार पहिया वाहन तो फाटक के पास ही बने कच्चे रास्ते से होते हुए बीकानेर हाइवे पर पहुंचते है. कोतवाली के पास से भी एक मार्ग है जो सीधे हाइवे पर निकलता है. ओवरब्रिज निर्माण करवाने वाली फरीदाबाद की मेकर्स गुरूनानक इंजीनियरिंग सर्विस है.

यह भी पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: पुष्कर के पवित्र सरोवर में सीवेज के पानी की आवक का मुद्दा फिर गर्माया, कांग्रेस और बीजेपी भुनाने में जुटी

गौरतलब है कि नागौर रोड़ से होकर जोधपुर-दिल्ली रेलमार्ग गुजर रहा है. नागौर रोड़ पर यातायात का भारी दबाव रहता है. ट्रेनों के गुजरने के दौरान फाटक बंद होने से सड़क के दोनों और अनेकों वाहन थम जाते हैं. इस आरओबी के बनने से जहां बार-बार रेलवे फाटक के बंद होने से वाहनों को जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं उनके समय की भी बचत होगी.

बता दें कि एक आरओबी के निर्माण की समय सीमा तो 1 साल पहले ही खत्म हो गई थी और दूसरे आरओबी के निर्माण की समय सीमा जनवरी 2020 है. लेकिन लगता नहीं कि आने वाले 6 महीनों में भी यह दोनों बनकर तैयार हो जाएंगे.

याचिकाकर्ता रूप सिंह ने बताया कि नागौर में निर्माणाधीन दोनों आरओबी का काम रुकने पर जोधपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई. जिसकी सुनवाई में राष्ट्रीय राजमार्ग से तकनीकी इंजीनियर से शपथ पत्र के साथ संबंधित कार्य एजेन्सी से कितने दिनों में कार्य पूर्ण हो जाएगा, इसका एफिडेविट आगामी 2 सप्ताह में राजस्थान हाईकोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: 'नरसिम्हा राव ने खारिज कर दी थी अयोध्या पर गृह मंत्रालय की रिपोर्ट'

इस बारे में एडीएम मनोज कुमार ने माना कि आरओबी के निर्माण कार्य की गति बहुत धीमी है और लोगों को इससे परेशानी हो रही है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए हाईवे से जुड़े अधिकारियों को कहा गया है और उन्होंने ठेकेदारों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए पाबंद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details