नागौर. सरकार की और से लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़क हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक डीडवाना उपखण्ड के छोटी खाटू के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. हादसा छोटी खाटू स्थित पेट्रोल पम्प के सामने हुआ. जहां तीन युवक सड़क किनारे खड़े थे. इतने में अनियंत्रित होकर तेज गति से आई एक कार ने तीनों को चपेट में ले लिया.
दुर्घटना की खबर मिलने पर तीनों को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर डीडवाना वृत्ताधिकारी गणेशाराम चौधरी मौके पर पहुंचे. जानकारी मिली है कि तीनों युवक छोटी खाटू के रहने वाले थे. मृतक युवकों की पहचान दीपक (25), पवन (22) और भवानी (21) के रूप में हुई है.