नागौर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव आए हैं. हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. हनुमान बेनीवाल की पार्टी राजस्थान में बीजेपी की सहयोगी है. हनुमान बेनीवाल की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं बेनीवाल ने पिछले 10 दिनों में जो भी लोग संपर्क में आए हैं उनको कोरोना टेस्ट कराने की बात कही है.
हनुमान बेनीवाल ने ट्वीटर पर लिखा" Covid-19 के लक्षण महसूस होने के कारण नागौर में टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा मेरी पत्नी कनिका की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मेरी अपील है कि पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें तथा मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वॉरेंटाइन में चले जाए". एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि " ईश्वर की कृपा से तथा आप सभी की दुआ व चिकित्सकों के निर्देशन में इलाज लेकर जल्द स्वस्थ होकर आपके मध्य जन सेवा हेतू पुन: उपस्थित हो जाऊंगा.