नागौर.चूरू जिले के राजगढ़ में सीआई विष्णुदत्त विश्नोई खुदकुशी के मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से पहले ट्विटर पर इस संबंध में अभियान चलाया गया. अब पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है. नागौर सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर रालोपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सीआई विष्णुदत्त विश्नोई खुदकुशी मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग दोहराई.
नागौर में रालोपा नेता और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. हाथ में नारे लिखे हुए पंपलेट लेकर रालोपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की. इसके बाद पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.