नागौर: खींवसर इलाके के पांचला सिद्धा गांव में नवनिर्मित वीर तेजाजी मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में बुधवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. चौधरी ने उपस्थित साधु संतों का आशीर्वाद लिया और उपस्थित जन-समूह को संबोधित किया.
इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने वीर तेजाजी और जसनाथ जी महाराज के बताए रास्तों और उनके वचनों पर चलने का आग्रह करते हुए युवाओं को अपने भविष्य को लेकर सतर्क रहने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा कि राजनीति करना ठीक है. लेकिन जब समाज और प्रदेश के आगे बढ़ने की बात आती है, तब शिक्षा बहुत जरूरी है.
चौधरी ने कहा कि नागौर साधु संतों और लोक-देवताओं की भूमि है. देश-प्रदेश और समाज को जब भी जरूरत पड़ी है, इस धरती के लोगों ने अपना अहम योगदान दिया है. हरीश चौधरी ने बलदेवराम मिर्धा को याद करते हुए कहा कि पूरे मारवाड़ में एक किसान आंदोलन हुआ, जिसका नेतृत्व बलदेव राम मिर्धा ने किया था.