नागौर. टैक्स, परमिट शुल्क और डीजल के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के चलते नागौर के निजी बस संचालक भी हड़ताल पर उतर आए हैं.
इसके चलते बुधवार को दिनभर जिले में निजी बसों की सेवाएं ठप रही. खास तौर पर ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.इधर नागौर रीजन प्राइवेट बस ऑनर्स एसोसिएशन के बैनर तले निजी बस संचालकों ने एडीएम से मिलकर मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें बताया कि राजस्थान सरकार ने बजट 2019 में बसों के टैक्स में बढ़ोतरी की है. जो बहुत ज्यादा और अव्यवहारिक है.