राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर के मेला मैदान में गहरे कुएं से लाश निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - आजादी का अमृत महोत्सव

नागौर के कोतवाली थाना इलाके के मेला मैदान में बने कुएं में युवक की सड़ी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश लगभग तीन दिन पुरानी बताई जा रही है. लाश को कुएं से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Nagaur news, Rescue operation remove dead body
नागौर के मेला मैदान में गहरे कुएं से लाश निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By

Published : Mar 13, 2021, 11:13 AM IST

नागौर.जिले के कोतवाली थाना इलाके के मेला मैदान में बने कुएं में युवक की सड़ी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश लगभग तीन दिन पुरानी बताई जा रही है. पांच घण्टों से पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन नागौर पुलिस ने अजमेर से SDRF टीम को बुलाया गया है. कोतवाली थानाधिकारी जितेन्द्र सिह ने बताया गया कि मैदान से गुजर रहे पशु ने कुएं से तेज बदबू आने से पुलिस को सूचना दी गई.

नागौर के मेला मैदान में गहरे कुएं से लाश निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नागौर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह और वृत्ताधिकारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे कुएं में एक युवक की लाश पड़ी थी, जो कि बदबू मार रही थी. कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं मे उतारा गया, लेकिन तेज बदबू और कूंए की गहरी ज्यादा होने से सफल नहीं हो सके. कोतवाली थाना पुलिस ने कुएं की गहराई अधिक होने से कुएं के अन्दर ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर पिछले पांच घण्टों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अजमेर से SDRF टीम को बुलाया गया, लेकिन अभी तक बॉडी निकलने में सफल नहीं हो सके.

यह भी पढ़ें-10वीं की छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पिता से थी नाराज

आसपास ग्रामीणों की भीड़ मौके पर है, लेकिन शव बाहर निकलने के बाद परिजनों द्वारा पहचान के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. घटनास्थल पर एफएसएल टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है. पुलिस के मुताबिक शव सड़ा होने से बाहर निकलने में परेशानी आ रही है. पीएम के बाद ही स्थिति कुछ साफ हो सकेगी और तभी जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.

नागौरी में 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम

देश 15 अगस्त 2022 को अपनी म पूरे करने जा रहा है. स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम मनाने का फैसला किया है. 75 सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव का आगाज आज 12 मार्च 2021 से किया गया आज गांधी चौक से कलक्ट्रेट तक दांडी पद यात्रा निकाली गई. बता दें कि आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा की शुरुवात की थी. इसको लेकर नागौर जिला कलेक्ट्रेट पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नागौर जिला मुख्यालय पर गांधी जी प्रतिमा पर जिला कलेक्टर, एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों ने माला पहनाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके बाद दांडी यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

नागौरी में 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम

इस दांडी यात्रा मे स्कूली छात्रों एनसीसी और जन भागीदारी भावना के साथ जन उत्सव के रूप में मनाया गया. यह यात्रा गांधी चौक से कलक्ट्रेट तक दांडी पद यात्रा निकाली गई. इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि नागौर जिले में तीन संकल्प लेने की बात दोहराई. नशा से आजादी, नकारात्मक और उदारवादी लोगों से स्वच्छता एवं पर्यावरण को शुद्ध करने की बात कही. उन्होने कहा कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के बनाए अन्यायपूर्ण नमक कानून की खिलाफत को अंग्रेजों के विरोध के लिए हथियार बनाया.

यह भी पढ़ें-महिला से फेसबुकिया दोस्ती के चक्कर में 10 लाख रुपए गंवाए, असली सोना बताकर नकली थमा दिया

इस यात्रा की पूरी तरह से योजना बनाई गई थी.अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से शुरू हुई इस यात्रा का उद्देश्य इसके अंत में नमक कानून को तोड़ना था, जो अंग्रेजों के खिलाफ देश भर में विरोध का एक बड़ा संकेत था. एसपी श्वेता धनखड़ एडीएम मनोज कुमार, सीईओ जिला परिषद जवाहर चौधरी, एसडीएम अमित चौधरी, डीएसपी विनोद कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्कूली छात्रा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details