नागौर. कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के बीच मंगलवार को नागौर के लिए दिन में दो-दो बार राहत की खबर आई है. पहले बासनी में कोरोना संक्रमित मिले मरीज के परिजनों और उपचार करने वाले डॉक्टर्स के 15 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई. फिर शाम को चार अन्य सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव ही आई है.
यह चार सैंपल भी बासनी से उन लोगों के भिजवाए गए थे. जो संक्रमित मिले बुजुर्ग के संपर्क में आए थे. जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि बासनी में 5 मार्च को एक बुजुर्ग के कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि होने के बाद उसके परिजनों, उपचार करने वाले डॉक्टर और संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों के कुल 19 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.
पढ़ेंःलॉकडाउन के दौरान दुकान में गुपचुप तरीके से मिठाई बनाने पर कार्रवाई, हलवाई पर मुकदमा दर्ज
इसके साथ ही एक सैंपल डीडवाना से भी जांच के लिए भेज गया था. सुबह 15 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने कुछ राहत की सांस ली थी. फिर शाम को चार और सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से प्रशासन और चिकित्सा विभाग को बड़ी राहत मिली है.
इसके अलावा जिले के अलग-अलग हिस्सों से छह और सैंपल भी जांच के लिए जयपुर भिजवाए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है. फिलहाल जिन दो सैंपल की जांच रिपोर्ट का प्रशासन और चिकित्सा विभाग बेसब्री से इंतजार कर रहा है. उनमें एक डीडवाना और एक छोटी खाटू से भिजवाया गया है.
पढ़ेंःकोरोना संकट में बांटी जा रही राहत सामग्री पर बुरी नजर, बिना बांटे ही बता दिया राशन का वितरण
इधर, जानकारी मिली है कि बासनी के जिस बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जयपुर रैफर किया गया था. उसका एक और सैंपल अब जांच के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला में भिजवाया गया है. फिलहाल उस व्यक्ति का जयपुर में ही उपचार चल है. बता दें कि 17 मार्च को मुम्बई से नागौर आया यह बुजुर्ग टीबी का मरीज भी है. 5 अप्रैल को उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.