नागौर.जिले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला थाना प्रभारी यशदीप भल्ला ने बताया कि पीड़िता ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि उसके घर पर बाथरूम नहीं है. इसलिए वह पड़ोस के घर में बने बाथरूम का उपयोग करती थी. आरोप है कि करीब आठ महीने पहले उस घर में रहने वाले तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने किसी को इस बारे में बताने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद से वे लगातार उसका शोषण कर रहे थे.
नागौर में 8 महीने से नाबालिग का शोषण धमकी के डर से वह परिजनों को अपनी पीड़ा नहीं बता सकी. जब पेट में दर्द की शिकायत पर उसकी जांच कराई गई तो परिजनों को युवती के गर्भवती होने का पता चला. जिसके बाद युवती को लेकर परिजन महिला थाने पहुंचे. जहां आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (डी), 506, एससी-एसटी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: राजस्थान के इस दरगाह पर बहती है गंगा जमुनी तहजीब की धारा...हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनाते हैं जन्माष्टमी
मामले की जांच एससी/एसटी सेल के सीओ श्रवणदास संत को सौंपी गई है. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है. जिसके बाद कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.