नागौर.जिले केपरबतसर उपखंड के गांवों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर विकास अधिकारी की ओर से 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को परबतसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और कार्रवाई करने की मांग की.
रालोपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उपखंड अधिकारी और तहसीलदार कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. इसमें बताया गया कि महामारी अधिनियम के प्रावधानों में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान है, लेकिन पंचायत समिति के विकास अधिकारी तिलोकाराम ने मनमानी करते हुए दुकानदारों के पांच-पांच हजार रुपए के चालान काटे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.