राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर : रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र...लंबी उम्र की कामना - rakshabandhan news

सोमवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध रही हैं और उनके दीर्घायु होने की कामना कर रही हैं. नागौर में भी यह त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

rakshabandhan news,  rakshabandhan celebration in nagaur
सोमवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व

By

Published : Aug 3, 2020, 4:57 PM IST

नागौर.पूरे देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. इसके बाद भाइयों ने बहनों को उपहार दिए. नागौर जिले में भी रक्षाबंधन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया.

मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद बांधी गई राखी...

जिले में पर्व को लेकर घरों में सुबह से ही विशेष तैयारियां की गई थी. सुबह मंदिरों में भी भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया और लोगों ने अपने परिवारजनों के साथ मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद वापस घर लौटकर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा. इस बीच पंडितों ने भी अपने यजमानों के घरों पर जाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधने की परंपरा का निर्वहन किया.

यह भी पढ़ें :प्रतापगढ़ः मुफ्त यात्रा पर भारी कोरोना का डर, रक्षाबंधन पर रोडवेज में कम नजर आई महिलाएं

रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और गहरा बनाता है. यह स्नेहिल बन्धन रिश्तों में जीवन भर मिठास घोलता है. भाई-बहिन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन से मानव समुदाय की सर्वविध रक्षा और सामुदायिक रक्षा का दायित्वबोध भी जुड़ा हुआ है. रक्षासूत्र भारतीय संस्कृति की विविधता को एकता के धागे में पिरोते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details