राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खींवसर उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा करोड़पति, आरएलपी के नारायण की सम्पत्ति 90.49 लाख - नारायण बेनीवाल

नागौर जिले के खींवसर में चुनावी रण एक बार फिर सज चुका है. इस बार मुकाबला कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नारायण बेनीवाल के बीच है. नामांकन दाखिल करते समय दोनों प्रत्याशियों ने जो ब्योरा दिया है. उसके अनुसार हरेंद्र मिर्धा 14.80 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. जबकि नारायण बेनीवाल की संपत्ति 90.49 लाख है.

Khivansar by-election, खींवसर उपचुनाव

By

Published : Oct 2, 2019, 5:20 PM IST

नागौर.खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा और आरएलपी के नारायण बेनीवाल जोर आजमाइश कर रहे हैं. मुख्य मुकाबला इन्हीं दो प्रत्याशियों के बीच है. नामांकन में जो ब्यौरा दिया गया है.

खींवसर उपचुनाव : कांग्रेस और आरएलपी प्रत्याशी ने दिया अपनी संपत्ति का ब्योरा

पढ़ेंःगांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना

उसके अनुसार हरेंद्र मिर्धा के पास 22.93 लाख रुपए की चल और 14 करोड़ 57 लाख 49 हजार रुपए की अचल संपत्ति है. एमबीए की शिक्षा प्राप्त हरेंद्र मिर्धा पेशे से व्यवसाई हैं. इसी तरह नारायण बेनीवाल ने जो ब्यौरा पेश किया है. उसके अनुसार वह 90.49 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. नारायण बेनीवाल की देनदारी 19 लाख 25 हजार रुपए है.

पढ़ेंःईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

हरेंद्र मिर्धा की पत्नी के पास 1.91 लाख रुपए की चल सम्पत्ति और 50,000 लाख रुपए के सोने के आभूषण है. इसी तरह नारायण बेनीवाल की पत्नी की के पास 1.16 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति, एक वाहन और 9.20 लाख रुपए के सोने के आभूषण हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details