राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में 10 केंद्रों पर 1 नवंबर से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद, किसानों को मैसेज के जरिए मिलेगी जानकारी - नागौर न्यूज

नागौर में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद 1 नवम्बर से शुरू हो रही है. जहां 10 केंद्रों पर मूंग की खरीद की जाएगी. इस बार यह संपूर्ण व्यवस्था ऑनलाइन की गई है, जिसके तहत पहले से पंजीकृत किसानों को मैसेज के माध्यम से मूंग खरीद की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

नागौर न्यूज, nagore news

By

Published : Oct 31, 2019, 6:19 PM IST

नागौर.जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद कल यानि 1 नवम्बर से शुरू हो जाएगी, जहां 10 केंद्रों पर मूंग की खरीद की जाएगी. स्थानीय क्रय-विक्रय सहकारी समितियों की ओर से मूंग खरीद को लेकर जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

1 नवंबर से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद

जिले के 10 खरीद केंद्रों पर किसानों से 7 हजार 050 रुपए के समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद कल से शुरू हो जाएगी. जिन किसानों ने मूंग खरीद के लिए पंजीकरण करवाया है, उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेज के माध्यम से यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें अपना मूंग लेकर मंडी कब पहुंचना है.

पढ़ेंःयुवाओं ने सोशल मीडिया पर अपील कर जुटाए ₹72 लाख, जुर्माना भरने के बाद नागौर के गोविंद सऊदी जेल से रिहा

नागौर कृषि उपज मंडी में पहले दिन 10 किसानों से मूंग की खरीद की जाएगी. मूंग खरीद का जिम्मा नागौर क्रय-विक्रय सहकारी समिति का है. समिति के प्रबंधक बाबूलाल भाकल ने बताया कि नागौर खरीद केंद्र पर पहले दिन 10 किसानों से मूंग की खरीद की जाएगी. पहले दिन जिन किसानों से मूंग खरीदे जाएंगे, उन्हें उनके मोबाइल नम्बर पर सूचना दे दी गई है. उनका कहना है कि नागौर कृषि उपज मंडी के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर किसानों के मूंग की तुलाई की व्यवस्था की गई है, जहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किसानों के मूंग की तुलाई की जाएगी.

पढ़ेंःस्टेट हाईवे में टोल के फैसले पर बोले मंत्री आंजना, एक बार छूट देने के बाद वापस लगेगा तो जनता करेगी विरोध

उन्होंने बताया कि नागौर के अलावा जिले में 9 केंद्रों पर भी मूंग की खरीद की जाएगी. शुरुआती तौर पर मूंग की खरीद के लिए बारदाने की व्यवस्था राजफैड की ओर से पर्याप्त मात्रा में की गई है. फिर जैसे-जैसे दरकार होगी बारदाना मंगवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसी किसान से जिस दिन मूंग की खरीद तय की जाएगी. उसे उससे पहले मोबाइल पर मैसेज मिलेगा, ताकि वह नियत तारीख को अपना मूंग लेकर खरीद केंद्र पर आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details