नागौर.शहर की प्रियंका नाहर की जैन साध्वी के रूप में गुरुवार को दीक्षा हो गई. उन्होंने जैन धर्म के श्वेताम्बर पंथ में तपागच्छ श्री संघ की साध्वी के रूप में दीक्षा ग्रहण कर ली है. दीक्षा का कार्यक्रम पूरा होने के बाद उनकी गुरु मां सौम्य प्रभा श्रीजी ने उनका जैन साध्वी के रूप में नामकरण किया. आज से प्रियंका को परमदर्शना श्रीजी के नाम से जाना जाएगा.
इस दौरान जिले में बख्तसागर तालाब के पास जैन मंदिर में हुए इस भव्य आयोजन में देश के कोने-कोने से आए जैन धर्म के लोग पहुंचे और इस आयोजन के साक्षी बने. इस मौके पर गणिवर्य इंद्रजीत विजय महाराज, प्रफुल्ल प्रभा श्रीजी और सौम्य प्रभा श्रीजी भी मौजूद रहे. इस आयोजन की खास बात यह रही कि नूतन दीक्षित परामदर्शना की बड़ी बहन अक्षयदर्शना श्रीजी ने करीब 15 साल पहले ही तपागच्छ श्री संघ में ही दीक्षा ली थी, वह भी इस आयोजन में शामिल रही.
पढ़ें- नागौर में मनाई गई पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामनिवास मिर्धा की दसवीं पुण्यतिथि
बता दें कि नागौर में 26 जनवरी को इस दीक्षा का आयोजन शुरू हुआ था. वहीं, इस पांच दिवसीय आयोजन में जैन धर्म की कई परंपराओं का निर्वहन किया गया. बीती देर रात तक प्रियंका का विदाई कार्यक्रम किया गया. जिसके तहत उन्हें सांसारिक जीवन से धूमधाम से विदाई दी गई. गुरुवार को तड़के से ही दीक्षा कार्यक्रम शुरू हो गया था.