राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस - पुजारी युवक की हत्या

नागौर जिले के मूंडवा थाना इलाके में पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मूंडवा थाना पुलिस ने मृतक युवक सुरेश के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मूंडवा अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है.

पुजारी युवक की हत्या, Priest youth murdered
पुजारी युवक की हत्या

By

Published : Jan 5, 2021, 12:35 PM IST

नागौर. जिले के मूंडवा थाना इलाके में एक पुजारी युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना मिलने पर मूंडवा थाना अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृत्ताधिकारी मूंडवा के साथ नागौर एसपी घटनास्थल पर पहुंचे.

पुजारी युवक की हत्या

एसपी श्वेता धनखड़ ने नागौर से FSL टीम और MOB को बुलाया गया. मूंडवा के लाखोलाव तालाब का पुजारी सुरेश मंदिर परिसर में निवासरत था. हत्यारों ने धारदार हथियार से युवक सुरेश की हत्या कर दी.

पढ़ेंःनारकोटिक्स टीम और तस्करों के बीच फायरिंग में एक व्यक्ति को लगी गोली, पथराव में अधीक्षक घायल

मूंडवा थाना पुलिस मृतक सुरेश के परिजनों से जानकारी जुटा रही है. मूंडवा थाना पुलिस ने मृतक सुरेश के शव को कब्जे में लिया. जिसके बाद मेडिकल बोर्ड की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए मूंडवा अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details