राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी...रविवार को मतदान दल होंगे रवाना

नागौर में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों के बारे में जानकारी ली. रविवार को मिर्धा कॉलेज प्रांगण से चार पंचायत समितियों के लिए मतदान दलों को रवाना किया जाएगा.

By

Published : Nov 21, 2020, 7:25 PM IST

नागौर पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, Preparations for Nagaur Panchayat elections complete
नागौर में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी

नागौर. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाले पहले चरण के चुनाव की तैयारियां जिले में लगभग पूरी हो चुकी है. रविवार को नागौर के मिर्धा कॉलेज प्रांगण से चार पंचायत समितियों के लिए मतदान दलों को रवाना किया जाएगा.

नागौर में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी

शनिवार को नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी और जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने बी आर मिर्धा कॉलेज प्रांगण में बने प्रशिक्षण केंद्र और मतदान दलों की रवानगी के बारे में पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद और निर्वाचन शाखा की टीमों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली.

पढे़ंःराज्य सरकार ने बकाया हाउस टैक्स और यूडी टैक्स पर फिर दी छूट, पेनल्टी की माफ

जिला निर्वाचन विभाग के प्रभारी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि पहले चरण में जिले की चार पंचायत समितियों में 144 ग्राम पंचायतों के 19 वार्ड के साथ पंचायत समिति सदस्यों के 126 वार्ड के लिए चुनाव 23 नवंबर को होगें. रविवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद सभी मतदान दलों की रवानगी की जाएगी.

नागौर और खींवसर के साथ मुंडवा और जायल पंचायत समिति क्षेत्र के लिए रविवार को मतदान दल रवाना होंगे. मतदान 23 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान बूथों के बाहर विशेष व्यवस्था रहेगी. जिला निर्वाचन विभाग के प्रभारी जवाहर चौधरी ने बताया कि मतगणना 8 दिसंबर को होगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने मतदान दिवस पर संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र में अवकाश घोषित किया है. प्रथम चरण में चार पंचायत समितियों पर 857 मतदान केंद्रों पर कुल 6 लाख 20 हजार 979 मतदाता मतदान करेंगे. चार अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए है. रविवार को नागौर में अंतिम प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी के साथ पोलिंग पार्टियों की पोलिंग बूथों पर रवानगी होगी.

पढे़ंःजयपुर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए मतदान केन्द्रों पर लगाएं जाएंगे विशेष शिविर

साथ ही 862 पोलिंग पार्टी के साथ रिजर्व पार्टियों भी बनाई गई है. जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने बताया कि करीब तीन हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष जाप्ता तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details