राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में प्रजापति समाज का सम्मेलन आयोजित, 151 प्रतिभाओं को किया सम्मानित - Prajapati Youth Organization

नागौर में प्रजापति युवा संगठन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन शहर के कांकरिया स्कूल में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और प्रदेश सहित अन्य प्रजापत समाज के अनेक लोगों ने हिस्सा लिया.

नागौर न्यूज, nagaur latest news, Prajapati Samaj Conference organized,

By

Published : Oct 13, 2019, 6:49 PM IST

नागौर.जिले में प्रजापति युवा संगठन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का कार्यक्रम कांकरिया स्कूल में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में प्रजापति युवा शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण प्रजापत मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और प्रदेश के जालोर, जोधपुर और बीकानेर जिले सहित अन्य प्रजापत समाज के अनेक लोगों ने हिस्सा लिया.

नागौर में प्रजापति समाज का सम्मेलन आयोजित

इस मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा कि आज प्रजापत समाज राजनीति क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. राजनीतिक प्रतिनिधियों को लेकर अब जन जागृति की आवश्यकता है. साथ ही युवाओं को अधिक से अधिक शिक्षित करने की ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा का बड़ा महत्व है ऐसे में शिक्षा के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाना चाहिये ताकि युवा शिक्षित होकर समाज, देश, राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें.

साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद नारायण प्रजापति ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को सामाजिक कुरीतियों का परित्याग कर विकास की ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए समाज का विकास होना आवश्यक है. प्रजापति समाज के लोगों को एक दूसरे का सहयोग करके एकता का परिचय देना चाहिए.

पढ़ें: सरिस्का में बाघों पर संकट, डेढ़ साल में 4 की हो चुकी है मौत, अब बाघ एसटी-6 की भी तबीयत खराब

इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्र के कार्य करने वाली 151 प्रतिभाओं को अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया. इसके साथ ही समाज के छात्र-छात्राओं को जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाए उनकी हौसला अफजाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details