नागौर. जिला स्पेशल (डीएसटी) की टीम ने 62 दिनों में अवैध शराब, आर्म्स एक्ट, अवैध बजरी परिवहन और मादक पदार्थ की कई कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसपी श्वेता धनखड़ की ओर से गठित टीम प्रभारी वीडी शर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब पर कार्रवाई के साथ कई आरोपियों को गिरफ्तार कर संबधित थानें मे FIR दर्ज करवाई गई है. इसके साथ 3 मुकदमे अफीम जब्त और 4 मुकदमे मादक पदार्थ चरस, गांजा, डोडा पोस्त और 4 आर्म्स एक्ट और नागौर हाइवे से अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए 32 डंपरों को जब्त किया जा चुका है.
नागौर जिले की परबतसर थाना पुलिस ने देर रात अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें बीयर, अंग्रेजी शराब और देशी शराब की कुल 21 पेटियां बरामद की गई. इसके साथ ही शराब बिक्री के 10,400 रुपए भी जब्त किए गए. अवैध शराब बेचने के लिए एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.