राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षिका से गैंगरेप की कोशिश प्रकरण: पुलिस ने 48 घंटे में मुख्य आरोपी वैन चालक को दबोचा, अन्य की तलाश जारी - शिक्षिका से गैंगरेप की कोशिश प्रकरण

जिले के खुनखुना थाना इलाके में शिक्षिका को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर दुष्कर्म की कोशिश और मारपीट करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. नागौर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्वेता धनकड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

attempted gangrape of teacher, nagaur crime news
शिक्षिका से गैंगरेप की कोशिश प्रकरण

By

Published : Mar 15, 2021, 12:58 PM IST

नागौर. जिले के खुनखुना थाना इलाके में शिक्षिका को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर दुष्कर्म की कोशिश और मारपीट करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. नागौर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्वेता धनकड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. बता दें कि नागौर जिले के डीडवाना सर्किल के थाना खुनखुना इलाके की एक महिला शिक्षिका के साथ वैन सवार युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. कामयाबी ना मिलने पर शिक्षिका से बुरी तरह मारपीर कर गड्ढे में फेंक दिया. मामले में हनुमान बेनीवाल ने रविवार को पुलिस और प्रशासन को सोशल मीडिया के जरिये बयान जारी कर घेरा भी था. पूरे प्रदेश में नागौर जिले की इस घटना पर रिएक्शन सामने आए थे और नागौर जिला पुलिस की किरकिरी हुई थी.

शिक्षिका से गैंगरेप की कोशिश प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार...

इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले से जुड़े एक आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, शनिवार को शिक्षिका को वैन ड्राइवर ने सीकर छोड़ने के बहाने वैन मे बैठाया, फिर रास्ते मे दुष्कर्म का प्रयास किया. साथ ही, मारपीट की. महिला को इतनी बुरी तरीके से पीटा गया कि खून बहने से वह बेहोश हो गई. जिसे मौलासर मे भर्ती करवाया गया. नागौर पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी नरेंद्र ने बताया कि उसने लूट की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी नरेंद्र शिक्षिका का परिचित ही है. शिक्षिका की गले की चेन को भी उसने चुराने की बात कबूल की है. श्वेता धनकरड ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 376,511, 341,307/34,392 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें:बारां में हैवानियत : पहले पति का हाथ-पैर बांधा, फिर पत्नी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

बता दें कि खुनखुना थाना क्षेत्र के एक गांव में मिडिल स्कूल की शिक्षिका जो रविवार के अवकाश के मद्देनजर, शनिवार को अपने गांव सीकर जाने के लिए रवाना हुई थी. सीकर में महिला की एक सहेली की शादी भी थी, उसे उस शादी में भी शामिल होना था. इस दौरान उसी गांव के एक वैन चालक नरेंद्र ने कहा कि वो भी सीकर की तरफ ही जा रहा है. उक्त गांव से 12 किमी दूर वैन चालक ने गलत रास्ते पर डाला तो महिला शिक्षिका ने विरोध करना शुरू कर दिया. एक तलाई में वैन चालक आरोपी नरेंद्र ने रोक कर वैन से निकल कर अपने मित्रों को फोन कर बुलवा लिया. गैंगरेप का प्रयास करने लगे. विरोध करने पर युवती के सिर पर वार किया, जिससे सिर में काफी चोट आई. विरोध करने और लोगों के आने की भनक लगते ही नरेंद्र सिंह महिला को एक खड्डे में डालकर भाग गए थे. खुनखुना थाना पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है और मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details