नागौर.होली और शब-ए-बारात के त्योहार को लेकर नागौर जिला पुलिस प्रशासन सतर्क है. नागौर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले भर के एसडीएम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की गई.
नागौर जिले के जायल, मेड़ता, परबतसर, मकराना, कूचामन, डीडवाना और लाडनूं इलाकों में पुलिस स्थानीय लोगों से भी इन त्योहारों को शांतिपूर्वक सफल बनाने को लेकर बैठक कर रही है. इसी कड़ी में नागौर पुलिस ने शहर के प्रबुध व्यक्तियों के साथ संयुक्त रुप से कल से जिलेभर मे कम्युनिटी सेंटर बैठक लेने का फैसला किया गया है.
अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में कैंडल लाइट का आयोजन पढ़ें:SPECIAL : एक कमरे से कंट्रोल हो रहा खाटू का लक्खी मेला...240 कैमरे बता रहे इस बार आस्था पर भारी है कोरोना
जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक कर विभागों की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं और साफ निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार से अराजकता ना हो, हर छोटी बड़ी जनसमस्या का निस्तारण किया जाए. बैठक में डीएम ने कहा कि होली और शब-ए-बारात के मौके पर आपसी भाईचारा कायम रखा जाए. सभी एसडीएम व सीओ अपने अपने संबंधित थानों पर शांति समिति की बैठक करेंगे, जिससे त्योहारों में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राज्य में सामने आए कोरोना के 480 नए पॉजिटिव केस, 4 की मौत
एसपी श्वेता धनखड़ ने बताया कि होली का त्योहार नजदीक है और इस बार शब-ए-बारात भी है. एक ही दिन दो धर्मों के त्यौहार हैं. इसको लेकर हमने मंगलवार को बैठक बुलाई. आपसी भाईचारा के साथ दोनों समुदायों के लोगों अपने-अपने त्यौहारों को मनाएं और शांति बनाए रखें.
नागौर में त्योहारों को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट कैंडल लाइट से जगमग हुआ शहीद स्मारक
मूंडवा तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर मंगलवार शाम को अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू का शहादत दिवस मनाया गया. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में कैंडल लाइट का आयोजन हुआ. जिला प्रशासन, महात्मा गांधी दर्शन समिति, नगर परिषद, एनसीसी और नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कैंडल लाइट कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, नगर परिषद की सभापति मीतू बोथरा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भंवर सियाक, नगर परिषद आयुक्त श्रवण चौधरी तथा बार एसोसिएशन के गोविन्द कड़वा ने अपना संबोधन दिया. कैंडल लाइट कार्यक्रम में महात्मा गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक हीरालाल भाटी, जिला खेल अधिकारी भंवर सियाक, एनसीसी अधिकारी प्रेम सिंह बुगासरा, एसीबीईओ राधेश्याम गोदारा, जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल, नागौर नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों, एनसीसी कैडेट्स और युवा खिलाड़ियों सहित नागौर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. इस दौरान शहीद स्मारक फूलमालाओं व गुब्बारों से सजा नजर आया. इस दौरान 75 साल पहले दी गई वीर सपूतों की कुर्बानी को याद किया गया. शहीदों का याद कर स्मारक पर खड़ा हर व्यक्ति नतमस्तक था.