नागौर.कुचेरा थाना इलाके के पालड़ी जोधा गांव में मामूली कहासुनी में शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हुआ है. मृतक व्यक्ति के मां की रिपोर्ट पर कुचेरा थाने में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात पालड़ी जोधा गांव में दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया. कुछ लोगों ने मिलकर बुधराम और उसके भतीजे के साथ बुरी तरह मारपीट की. मारपीट के दौरान घायल होने के बाद बुधराम की मां माडी देवी दोनों को निजी वाहन से मूंडवा के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंची. जहां बुधराम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि उसके भतीजे का अस्पताल में उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलने पर कुचेरा थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली.