राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में फिर बर्बरता, नागौर में शख्स की पीट-पीटकर हत्या - mob lynching case

नागौर के पालड़ी जोधा गांव में मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मारपीट में उसका भतीजा भी घायल हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

paladi jodha village  murder news  murder in nagaur  पीट पीटकर हत्या  molestation case in nagaur  etv bharat news
एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Jun 25, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 4:38 PM IST

नागौर.कुचेरा थाना इलाके के पालड़ी जोधा गांव में मामूली कहासुनी में शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हुआ है. मृतक व्यक्ति के मां की रिपोर्ट पर कुचेरा थाने में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात पालड़ी जोधा गांव में दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया. कुछ लोगों ने मिलकर बुधराम और उसके भतीजे के साथ बुरी तरह मारपीट की. मारपीट के दौरान घायल होने के बाद बुधराम की मां माडी देवी दोनों को निजी वाहन से मूंडवा के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंची. जहां बुधराम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि उसके भतीजे का अस्पताल में उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलने पर कुचेरा थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंःबाड़मेर: जमीनी विवाद में घायल युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने SP को सौंपा ज्ञापन

थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने बताया कि आपसी कहासुनी के बाद हुए विवाद में बुधराम नाम के व्यक्ति की हत्या की गई है. उसकी मां माडी देवी की रिपोर्ट पर राम विलास, प्रहलाद राम, शेराराम, भोजाराम और हेमाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details