नागौर. ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के दौरान जिले के कई इलाकों में लोगों ने पुनर्गठन की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई थी. कई गांवों के लोगों ने तो नागौर पहुंचकर कलेक्टर के समक्ष विरोध तक जताया था और प्रदर्शन भी किया था. उन्होंने मनमर्जी और राजनीतिक दखल के आरोप भी लगाए थे. ऐसे में अब रियां बड़ी उपखंड के कोडिया गांव के ग्रामीण सोमवार को ज्ञापन लेकर रियांबड़ी तहसील कार्यालय पहुंचे.
वहीं ग्रामीणों ने उनकी मांग नहीं मानने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी प्रशासन को दी है. दरअसल, कोडिया गांव को पंचायत पुनर्गठन में ग्राम पंचायत कोड में शामिल कर दिया गया है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सथाना कलां में शामिल किया जाए. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो सभी ग्रामवासी पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर देंगे.