राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः कोडिया के लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, गांव को कोड ग्राम पंचायत में शामिल करने का विरोध

नागौर जिले में रियांबड़ी उपखंड के कोडिया गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. वह इस बात पर नाराजगी जता रहे हैं कि उनके गांव को कोड ग्राम पंचायत में रखा गया है, जबकि उनकी मांग है कि सथाना ग्राम पंचायत में उनका गांव शामिल किया जाए.

कोड ग्राम पंचायत, Code Gram Panchayat, नागौर की खबर, nagore news
कोडिया के लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

By

Published : Jan 13, 2020, 6:51 PM IST

नागौर. ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के दौरान जिले के कई इलाकों में लोगों ने पुनर्गठन की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई थी. कई गांवों के लोगों ने तो नागौर पहुंचकर कलेक्टर के समक्ष विरोध तक जताया था और प्रदर्शन भी किया था. उन्होंने मनमर्जी और राजनीतिक दखल के आरोप भी लगाए थे. ऐसे में अब रियां बड़ी उपखंड के कोडिया गांव के ग्रामीण सोमवार को ज्ञापन लेकर रियांबड़ी तहसील कार्यालय पहुंचे.

कोडिया के लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

वहीं ग्रामीणों ने उनकी मांग नहीं मानने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी प्रशासन को दी है. दरअसल, कोडिया गांव को पंचायत पुनर्गठन में ग्राम पंचायत कोड में शामिल कर दिया गया है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सथाना कलां में शामिल किया जाए. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो सभी ग्रामवासी पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर देंगे.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, दो गिरफ्तार

ग्रामीणों ने तहसीलदार को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है. तहसीलदार धीरज झाझड़िया का कहना है कि वह ग्रामीणों की मांग सरकार और चुनाव आयोग तक पहुंचाएंगे. इससे पहले भी ग्रामीण अपनी मांग को लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details