राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः शादी व्यवसाय से जुड़े लोगों का प्रदर्शन, समारोहों में लोगों की संख्या बढ़ाने की मांग

नागौर में वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. लोगों का कहना है कि कोरोना काल में सरकार ने शादियों में ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी है, जिसके चलते उनका व्यवसाय ठप हो गया है.

wedding industry in corona era,  Corona hit wedding industry
वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने किया विरोध

By

Published : Sep 3, 2020, 6:39 PM IST

नागौर. कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते सभी गतिविधियां बंद हैं. वेडिंग इंडस्ट्री भी कोरोना काल में चरमरा गई है. जिसके चलते इससे जुड़े लोग अब प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को प्रिंटिंग प्रेस, फोटोग्राफर, मैरिज गार्डन, घोड़ी वाले और हलवाइयों ने प्रदर्शन किया. सभी की मांग थी कि कोरोना काल में शादी समारोह को फिर से शुरू किया जाए और इसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ाई जाए.

कोरोना काल में केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है

पढ़ें:अलवर: शादी समारोह के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने निकाली रैली

जिले में 5 हजार के करीब लोग वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े हैं. जिनमें से लगभग सभी कोरोना काल में बेरोजगार हो गए हैं. जहां केंद्र सरकार ने शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की छूट दी है तो राज्य सरकार ने इसे घटाकर 50 कर दिया है. इसको लेकर भी वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने कहा कि 300 से 400 लोगों को सरकार शादी समारोह में शामिल होने की छूट दे. जिससे की उनका रोजगार फिर से शुरू हो सके.

शादियों में लाइट, साउंड, केटरिंग, फोटोग्राफर, फूल विक्रेता, बैंड और हलवाइयों को रोजगार मिलता है. लेकिन अब धंधा मंदा हो गया है. जिससे उनको घर चलाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नागौर टेंट एसोसिएशन, फोटोग्राफर संघ, हलवाई एसोसिएशन, मैरिज पैलेस संचालक, केटरिंग एसोसिएशन और इवेंट प्रोग्रामर की तरफ से कलेक्टर को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details