राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में पेयजल की समस्या से लोग परेशान - पेयजल की समस्या से लोग परेशान

नागौर में पेयजल की समस्या से लोग परेशान है. मोहल्लेवासियों ने बताया कि उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.

Nagaur news, problem of drinking water
नागौर में पेयजल की समस्या से लोग परेशान

By

Published : May 23, 2021, 6:34 AM IST

नागौर.कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है, लेकिन ऐसा अक्सर कुछ न कुछ होता है कि लोगों को घर में भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. कभी बिजली कट गई, तो कभी पानी की किल्लत. ऐसा ही हुआ है नागौर जिला मुख्यालय के नगर परिषद क्षेत्र के रोडवेज डिपों के पीछे, जहां कई घरों में पिछले कई दिनों से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

नागौर में पेयजल की समस्या से लोग परेशान

लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए अमृत योजना के तहत नई पाइप लाइने, तो बिछा दी गई, लेकिन तकनीकी तौर पर घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. नागौर शहर में 16 एमएलडी पानी नागौर नगर परिषद की मॉनिटरिंग में घरों तक पहुंचाया जा रहा है, लेकिन उन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. मोहल्लेवासियों ने बताया कि पर्याप्त जल कम भंडारण होने के बावजूद उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. नगर परिषद के जिम्मेदारों को कई बार शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ, जिससे लोगों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें-जोधपुर में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, MDM अस्पताल में 21 मरीज भर्ती

सरकार एक ओर तो हर नागरिक को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का दम भर रही है. वहीं दूसरी ओर पिछले कई महीने से पेयजल की किल्लत झेल रहे हैं. पीएचईडी और नगर परिषद में तालमेल नहीं होने की वजह से पानी की समस्या आने से रोडवेज डिपों के पीछे रहने वाले वाशिदों और मवेशियों के सामने पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. मंहगें दामों पर वार्डवासी पानी के टैंकरों खरीदने को मजबूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details