नागौर. राजस्थान पटवार संघ की जिला शाखा नागौर के बैनर तले बुधवार को पटवारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिला. उन्होंने संघ की महासमिति की 23 नवम्बर को हुई बैठक में लिए गए प्रस्तावों से सरकार को अवगत करवाया और उन पर अमल करने की मांग रखी है.
वहीं संघ की नागौर जिला शाखा के अध्यक्ष ओमप्रकाश बेनीवाल का कहना है कि हाल ही में सरकार ने ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया है. इससे कई पटवारियों के पास दो-तीन ग्राम पंचायतों का दायित्व आ गया है. इसलिए पटवार मंडलों का भी पुनर्गठन कर एक पटवारी को एक पटवार मंडल का दायित्व देने की मांग सरकार से रखी गई है.
पटवार मंडलों के पुनर्गठन की पटवारियों ने रखी मांग पढ़ें: स्पेशल: 10 साल बाद 'धरती पुत्रों' के चेहरे पर झलकी खुशियां, संवाददाता ने ग्राउंड जीरो से जाना किसानों की समस्या का सच
साथ ही उनका कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल कटाई प्रयोग का संपादन पटवारी की ओर से किया जाता है. खरीफ फसल में कई पटवारियों को 20 से ज्यादा प्रयोग आवंटित किया गया है. उन्होंने मांग उठाई है कि भविष्य में एक पटवारी को पांच से ज्यादा प्रयोग आवंटित न किया जाए.
पटवारियों का कहना है कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2015 के पटवारियों का दो साल का परिवीक्षा काल पूरा हो चुका है. इनमें से 57 पटवारियों का ही स्थायीकरण किया गया है. पटवार संघ ने बाकी बचे हुए पटवारियों को भी स्थाई करने की मांग रखी है.