नागौर. पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार पूरे चरम पर है. चुनावी मैदान में जीत हासिल करने के लिए हर कोई एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रहा है. चुनावी प्रचार के साथ ही पार्टी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है.
कांग्रेस व भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए जीत को लेकर समीकरण बिठाने में लगे हैं. इसी के तहत कुचामन सिटी में नागौर भाजपा देहात ने कुचामन तथा नावां पंचायत समिति के भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा नेताओं ने 'कांग्रेस का काला चिटठा' पोस्टर का विमोचन भी किया. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जनता के बीच कांग्रेस के खिलाफ 2 साल के कार्यकाल में ही नाराजगी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद प्रदेश में लगाई धारा 144
वहीं, भाजपा के लिए भरपूर उत्साह दिखाई दे रहा है. ऐसे में ज्यादातर जिलों में जिला प्रमुख व पंचायत समितियों में भाजपा अपने प्रधान बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वादे भूलकर फिर वोट मांगने आ गई. आमजन के साथ छलकपट करने वाली कांग्रेस इस चुनाव में बुरी तरह मात खाएगी. भाजपा संगठन जिला प्रभारी वासुदेव चावला ने भी निशाना साधते हुए कहा कि अब जनता का विश्वास कांग्रेस से उठ चुका है. इस सरकार के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं से संबंधित अपराध के मामले में पूरे देश मे राजस्थान प्रथम स्थान पर है. जिसके कारण प्रदेश की गरिमा गिरी है.