नागौर.कोरोना काल में अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत में कई गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी के मद्देनजर की आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की कमी ना हो. प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली ज्वाइंट वेंचर पार्टनर कंपनी के साथ मिलकर प्रदेश में 6 नए प्लांट लगाने की मंजूरी दी थी. जिनमें से एक प्लांट मंगलवार को नागौर में शुरू हो गया है. यह प्लांट मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है.
जिले की जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में प्रतिदिन 36 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार करने का प्लांट लगाया गया है. जबकि वर्तमान में जेएलएन अस्पताल में प्रतिदिन 12 ऑक्सीजन के सिलेंडर की ही खपत हो रही है. इससे साफ है कि अगर आने वाले दिनों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की खपत 3 गुना भी बढ़ती है तो यह प्लांट उसकी आपूर्ति कर देगा.
ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी के फाउंडर जॉर्ज ने बताया कि यह प्लांट पूरी तरह से मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है. इस ऑक्सीजन प्लांट में एक ऑक्सीजन सिलेंडर की लागत केवल 60 से 70 रुपए आएगी. जबकि पहले एक सिलेंडर के लिए अस्पताल प्रशासन को 500 से 600 गुना कीमत चुकानी पड़ती थी.