नागौर.डीडवाना रोड पर पुलिया के पास हुए सड़क हादसे में सोमवार को एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बुजुर्ग की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि बुजुर्ग का एक पैर भी अलग हो गया था. बाइक को टक्कर मारने के बाद कार सड़क के किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई. इसके चलते खंभा टूट गया और हाइटेंशन लाइन के तार भी टूटकर सड़क पर गिर गए.
हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को 108 एम्बुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. पुलिस के अनुसार, पीएचईडी से सेवानिवृत्त चेनार निवासी कृपाराम अपने घर से खेत पर जा रहा था. तभी उसकी बाइक को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने टक्कर मार दी. बाइक को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई. इससे खंभा और हाईटेंशन लाइन के तार टूटकर सड़क पर गिर गए. हादसा इतना भीषण था कि कृपाराम की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी बाइक काफी दूर जाकर रुकी.