नागौर. जिले का विश्वविख्यात श्री रामदेव पशु मेला इन दिनों पूरे परवान पर मेला है. मेले में बड़ी संख्या में पशुपालक व्यापारी शामिल हो रहे हैं. साथ ही इन दिनों मेले में मारवाड़ी नस्ल से आई घोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 30 लाख बताई जा रही है. इस घोड़ी की सुंदरता देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
जब हमने घोड़ी के मालिक से बात की तो उन्होंने बताया कि इस घोड़ी के परिवार के सभी सदस्यों की कीमत करोड़ों में है. इस घोड़ी के पिता देव घोड़ा, जो कि अभी अहमदाबाद में हैं. उसकी कीमत ढ़ाई करोड़ है. साथ ही इसके नाना प्रभात की कीमत 1करोड़ 30 लाख थी.
यह भी पढ़ें- अनोखी पहल : ससुर ने अपनी बहू को बेटी मानकर 'दहेज' में दी कार, समाज ने कहा- ये अच्छे संस्कार
एक दिन में पीती है 20 लीटर दूध...
भीया राम ने बताया कि इस घोड़ी की उम्र 36 माह की है. इस घोड़ी के पालन-पोषण में बड़ा खर्च करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि घोड़ी के रखवाले की मौजूदगी में पालन पोषण के लिए व्यक्तियों को विशेष तौर पर रखा हुआ है. इसके साथ ही इस घोड़ी को दिन में करीब 20 लीटर दूध पिलाया जाता है. इस घोड़ी को अन्य खाद्य पदार्थों की विशेषताओं को बड़ी संख्या में पशुपालकों को देखने के लिए पशु मेले में आ रहे हैं.