राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः संविधान दिवस पर सरकारी कर्मचारियों और आमजन को दिलाई गई शपथ, अधिकारों-कर्तव्यों की भी दी गई जानकारी - नागौर न्यूज

संविधान दिवस के मौके पर नागौर जिला मुख्यालय सहित कई अन्य शहरों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरकारी कर्मचारियों और आमजन को शपथ दिलाई गई. साथ ही मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की भी जानकारी दी गई.

Program on Constitution Day, नागौर न्यूज
संविधान दिवस पर नागौर में कार्यक्रमों का आयोजन

By

Published : Nov 26, 2019, 8:43 PM IST

नागौर.संविधान दिवस के मौके पर मंगलवार को जिला मुख्यालय और जिले के कई अन्य शहरों में आमजन को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

संविधान दिवस पर नागौर में कार्यक्रमों का आयोजन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, अजमेर द्वारा केंद्र सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं पर आधारित तीन दिवसीय विशेष चित्र प्रदर्शनी का समापन भी समारोहपूर्वक किया गया. मुख्य अतिथि कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि योजनाओं की सफलता के लिए उनका प्रचार-प्रसार आवश्यक है. टाउन हॉल में लगाई गई प्रदर्शनी मील का पत्थर साबित होगी.

यादव ने कहा कि 26 नवंबर का दिन हम संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं. जो कि हमारे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता का प्रतीक है. यह आवश्यक है कि हम अपने आने वाली पीढ़ियों को अपने देश के स्वतंत्रता संघर्ष और इसमें योगदान देने वाले क्रांतिकारियों के बारे में बताएं. ताकि वह इस बात को समझ सके कि आखिर कितनी कठिनाइयों के बाद हमारे देश को स्वतंत्रता की प्राप्ति हुई है.

पढ़ें-प्रदेशभर में कुछ इस तरह से मनाया गया 70वां संविधान दिवस

प्रदर्शनी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और जल संरक्षण के लिए चयनित युवाओं को जल योद्धा बैज भी लगाए गए.
सहायक निदेशक मुकेश शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया, जल शक्ति अभियान, जननी सुरक्षा योजना, मन की बात, प्लास्टिक उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, फिट इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान और आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details