राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 568, मौतों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 10 - राजस्थान की खबर

नागौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 568 हो गई है. जबकि कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 10 हो गया है. कोरोना संक्रमित के रूप में 10वीं मौत मेड़ता सिटी के बुजुर्ग के रूप में हुई है. जिसका उपचार अजमेर में चल रहा था.

नागौर में मिला कोरोना पॉजिटिव, corona positive found in nagore
नागौर में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 17, 2020, 8:26 PM IST

नागौर.कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में बुधवार को जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 568 हो गई है. जबकि इस बीमारी से जान गंवाने वालो की संख्या भी बढ़कर 10 हो गई है.

नागौर में मिला कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण के कारण 10वीं मौत मेड़ता सिटी के बुजुर्ग के रूप में हुई है. बुजुर्ग ने अजमेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने पर मेड़ता सिटी के इस बुजुर्ग को 3 जून को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कोरोना संक्रमण के साथ ही वह अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. उनके परिवार के चार अन्य लोगों को भी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

पढ़ें-20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

हालांकि, बाकी लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. जबकि इस बुजुर्ग की तबीयत लगातार बिगड़ती गई और आखिरकार मौत हो गई. इधर, बुधवार को दिनभर में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले जिलेभर में सामने आए हैं. कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को जायल में दो, परबतसर शहर में 2 और परबतसर ग्रामीण इलाके में दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि मकराना में 3, डेगाना, डीडवाना, रियांबड़ी और नागौर में कोरोना संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया है.

नागौर में पुलिस का एक जवान मिला कोरोना संक्रमित

वहीं, बुधवार को कोरोना संक्रमण के जो 13 नए मामले सामने आए हैं. उनमें नागौर का एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. बताया जा रहा है कि यह पुलिसकर्मी पिछले दिनों किसी काम से पाली गया था. वहां से आने के बाद कोरोना संबधी जांच करवाई और बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें-मोदी सरकार कोरोना संकट में वसूली की दुकान या जनता की मदद करने की संस्था: सुरजेवाला

इसकी जानकारी मिलने के बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन की एक टीम उसके घर पहुंची और उसके घर और आसपास के इलाके में दवा का छिड़काव किया. इसके साथ ही इस पुलिसकर्मी के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details