नागौर.कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में बुधवार को जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 568 हो गई है. जबकि इस बीमारी से जान गंवाने वालो की संख्या भी बढ़कर 10 हो गई है.
जिले में कोरोना संक्रमण के कारण 10वीं मौत मेड़ता सिटी के बुजुर्ग के रूप में हुई है. बुजुर्ग ने अजमेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने पर मेड़ता सिटी के इस बुजुर्ग को 3 जून को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कोरोना संक्रमण के साथ ही वह अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. उनके परिवार के चार अन्य लोगों को भी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
पढ़ें-20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
हालांकि, बाकी लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. जबकि इस बुजुर्ग की तबीयत लगातार बिगड़ती गई और आखिरकार मौत हो गई. इधर, बुधवार को दिनभर में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले जिलेभर में सामने आए हैं. कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को जायल में दो, परबतसर शहर में 2 और परबतसर ग्रामीण इलाके में दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि मकराना में 3, डेगाना, डीडवाना, रियांबड़ी और नागौर में कोरोना संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया है.