राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः JLN अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़, पर चिकित्सक गैरहाजिर

नागौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जेएलएन अस्पताल में लगातार मरीजों की तादात बढ़ रही है. जहां सोमवार को महिला विंग में मरीज बड़ी संख्या में कतार में खड़े थे, लेकिन एक भी चिकित्सक अपने स्थान पर मौजूद नहीं था. जिससे मरीज और उनके परिजन आक्रोशित हो गए और जमकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

नागौर न्यूज, nagore news

By

Published : Nov 4, 2019, 8:27 PM IST

नागौर. जिले भर में बदलते मौसम के साथ ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है और अस्पतालों में मरीजों की भारी तादाद नजर आ रही है. लेकिन, इस पर भी कई चिकित्सक अपने स्थान से नदारद है.

JLN अस्पताल मे OPD मे भारी भीड़

जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय सोमवार को महिला विंग में मरीजों की भारी तादाद देखने को मिला, जहां उनके उपचार के लिए एक भी महिला चिकित्सक मौजूद नहीं थी. इस पर मरीज और उनके परिजनों ने अपना आपा खो दिया. साथ ही शिशु रोग विशेषज्ञ के भी अपनी कुर्सी पर मौजूद ना होने को लेकर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें : गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट

प्रमुख जिला चिकित्सा अधिकारी सुकुमार कश्यप ने इस बारे में बताया कि मौसमी बीमारियों के चलते जिले भर के चिकित्सालयों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जेएलएन अस्पताल में मरीजों के हंगामा करने के मामले के भी उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details