नागौर. जिले भर में बदलते मौसम के साथ ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है और अस्पतालों में मरीजों की भारी तादाद नजर आ रही है. लेकिन, इस पर भी कई चिकित्सक अपने स्थान से नदारद है.
जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय सोमवार को महिला विंग में मरीजों की भारी तादाद देखने को मिला, जहां उनके उपचार के लिए एक भी महिला चिकित्सक मौजूद नहीं थी. इस पर मरीज और उनके परिजनों ने अपना आपा खो दिया. साथ ही शिशु रोग विशेषज्ञ के भी अपनी कुर्सी पर मौजूद ना होने को लेकर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.